भाषण [वापस जाएं]

January 10, 2014
मुंबई (महाराष्ट्र)


महिलाओं तथा बच्चों के लिए राष्ट्रीय हैड्रोन बीम सुविधा तथा कैंसर सेंटर की आधार शिला रखने के अवसर पर प्रधानमंत्री का भाषण

मुम्बई में आज महिलाओं तथा बच्चों के लिए राष्ट्रीय हैड्रोन बीम सुविधा तथा कैंसर सेंटर की आधार शिला रखने के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ इस प्रकार है:-

"यह मेरा सौभाग्य है कि मुम्बई के टाटा मेमोरियल सेंटर में नेशनल हैड्रोन बीम सुविधा के लिए आधार शिला रखने का मुझे अवसर मिला है। भारत में इस तरह की यह पहली सुविधा है और इससे भारत कैंसर के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधा देने वाले विश्व के चुनिंदा देशों के समूह में पहुंच गया है।

हमारी सरकार इस सुविधा की स्थापना को बहुत महत्व देती है और हमें प्रसन्नता है कि परमाणु ऊर्जा विभाग तथा टाटा मेमोरिलय सेंटर ने इस सपने को तेजी से साकार किया है। हम आशा करते हैं कि परमाणु ऊर्जा विभाग के जरिए पूरी तरह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 425 करोड़ रुपये की यह परियोजना चार वर्ष से कम समय में पूरी हो जाएगी।

यह आश्चर्य की बात नहीं की टाटा मेमोरियल सेंटर ने कैंसर के इलाज में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 6 दशक से अधिक समय पहले भारत में कैंसर अनुसंधान तथा चिकित्सा के अग्रणी केन्द्र के रूप में इस संस्थान की स्थापना हुई और तब से यह संस्थान अपने देश में कैंसर के इलाज में हर प्रकार के मील के पत्थर से जुड़ा रहा है। यह सेंटर भारत में चिकित्सा विज्ञान और इलाज के नये द्वारा खोलने के राष्ट्रीय प्रयास में अग्रणी रहा है। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि कैंसर का इलाज गरीबों के लिए सुलभ बनाने में इस संस्थान की प्रतिबद्धता रही है। यह संस्थान हमारे देश का गौरव है और कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए आशा की किरण है। इस केन्द्र ने सचमुच अपने नारे "सेवा, अनुसंधान, शिक्षा" को जीवन्त बनाया है और मैं अपने देश के इस केन्द्र से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं।

यहां कई लोग मुझसे अधिक योग्य हैं जो कैंसर के इलाज में हैड्रोन बीम थेरेपी की बारीकियों तथा प्रभाव के बारे में बोल सकते हैं। मैं जानता हूं की कैंसर के अधिकतर मरीजों को इलाज के दौरान रेडिएशन थेरेपी करानी पड़ती है। लेकिन परंपरागत तरीकों की अपनी सीमाए हैं और इनसे आसपास की कोशिकाओं को क्षति पहुंच सकती है। इसलिए मुझे यह कहने में प्रसन्नता हो रही है कि हैड्रोन बीम थेरेपी से सटीक तरीके से इलाज होगा और स्वस्थ कोशिकाओं की क्षति में कमी आएगी।

यद्यपि भारत के लिए यह तकनीक नई है, मुझे थोड़ा भी संदेह नहीं कि टाटा मेमोरियल सेंटर इस तकनीक को शीघ्र अपनाएगा और विश्वस्तरीय क्षमता प्रदान करेगा। मुझे यह जानकर खुशी हुई है की टाटा मेमोरियल सेंटर गरीब मरीजों की निशुल्क चिकित्सा जारी रखेगा। इस सुविधा से प्रत्येक वर्ष लगभग 1500 मरीजों को लाभ होगा। इसमें महिलाओं तथा बच्चों के लिए समर्पित कैंसर सेंटर भी है। इस सुविधा से टाटा मेमोरियल सेंटर हैड्रोन बीम थेरेपी के बारे में आगे अनुसंधान करेगा तथा अपने देश में विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज में हैड्रोन बीम थेरेपी अपनाने में इसकी समझदारी बढ़ेगी। यह सेंटर अपने देश में इस तरह की सुविधाओं के विस्तार के लिए मानव संसाधन विकसित करने के लिए प्रशिक्षण और शिक्षा देगा।

दुनिया में कैंसर से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। भारत में भी यह बीमारी गंभीर रूप ले रही है और विकसित देशों में बड़ी संख्या में इस बीमारी से लोगों की जान जा रही है। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य क्षेत्र में कैंसर से लड़ने और उसकी रोकथाम को उच्च प्राथमिकता दी है।

यह कैंसर इलाज की तीसरी सुविधा है जिसकी आधार शिला मैं दो सप्ताह के अंदर रख रहा हूं। मैंने 30 दिसम्बर को चंडीगढ़ में होमिभाभा कैंसर अस्पताल तथा अनुसंधान केन्द्र की आधारशिला रखी थी। यह संस्थान भी टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा स्थापित किया जा रहा है और यहां मुम्बई की तरह उत्तर भारत में भी मरीजों की चिकित्सा होगी। 03 जनवरी को मैं हरियाणा के झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की आधार शिला रखने गया था। यह कैंसर संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा शीघ्र ही विशाखापत्तन में टाटा मेमोरियल सेंटर के क्षेत्रीय केन्द्र का निर्माण शुरू होगा। इससे दक्षिण भारत के मरीजों की सेवा होगी।

हम क्षेत्रीय कैंसर केन्द्रों तथा सहायक कैंसर केन्द्रों के समर्थन से राष्ट्रीय कैंसर सेंटर भी स्थापित कर रहे हैं। कैंसर के बारे में सूचनाओं के आदान प्रदान को सुलभ बनाने के लिए नेशनल कैंसर ग्रिड स्थापित किया जा रहा है। हम कैंसर पर अनुसंधान तथा जनसंख्या आधारित रजिस्टर बनाने के लिए लगातार अपने प्रयास तेज कर रहे हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कम खर्च में यथासंभव घर के निकट आधुनिक तरीके से कैंसर के मरीजों का इलाज हो सके।

आज का यह समारोह 2004 से स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति हमारी सरकार की प्राथमिकता दर्शाता है। यह महाराष्ट्र के लोगों तथा देश के लिए विशेष अवसर है। मैं इस विशेष सुविधा स्थापना तथा इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने मित्र पृथ्वीराज चौहान को धन्यवाद देना चाहूंगा। महाराष्ट्र सरकार हमेशा टाटा मेमोरियल सेंटर तथा परमाणु ऊर्जा विभाग की गतिविधियों को समर्थन देती रही है। इसके लिए भारत सरकार महाराष्ट्र सरकार के प्रति कृतज्ञ है।

मैं टाटा मेमोरियल सेंटर तथा परमाणु ऊर्जा विभाग को धन्यवाद देता हूं और सभी के लिए शुभकामना व्यक्त करता हूं।

धन्यवाद, जय हिन्द।"