अभिगम्‍यता वक्‍तव्‍य[वापस जाएं]

हम सुनिश्चित करने  वचनबद्ध है कि भारत की वेबसाइट सभी प्रयोक्‍ताओं के लिए उपलब्‍ध रहे, चाहे वे किसी भी युक्ति, प्रौद्योगिकी या क्षमता वाले हों। इसे प्रयोक्‍ताओं को अधिकतम पहुंच प्रदान करने के लक्ष्‍य से बनाया गया है। इसके परिणामस्‍वरूप इस वेबसाइट को अनेक प्रकार की युक्तियों, जैसे वेब समर्थित मोबाइल युक्तियों, वेप फोन, पीडीए आदि के जरिए देखा जा सकता है।

हमने यह सुनिश्चित करने के सर्वोत्तम प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट को नि:शक्‍त व्‍यक्तियों के लिए पहुंच योग्‍य बनाया जाए। उदाहरण के लिए दृष्टि विकलांगता वाला व्‍यक्ति सहायता पूर्व प्रौद्योगिकियों जैसे स्‍क्रीन रीडर और मैग्‍नीफायर का उपयोग करते हुए इस वेबसाइट को देख सकता है।


हमारा लक्ष्‍य मानकों को पालन करना तथा उपयोगिता एवं सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्धांतों का पालन करना है, जिससे इस पोर्टल को देखने वाले सभी दर्शकों को सहायता दी जा सके।

यह वेबसाइट एक्‍सएचटीएमएल 1.0 माध्‍यमिक का उपयोग करते हुए डिजाइन की गई है और यह वर्ल्‍ड वाइड वेब कंर्सोशियम (डब्‍ल्‍यू3सी) द्वारा बनाए गए वेब सामग्री अभिगम्‍यता दिशानिर्देश (डब्‍ल्‍यूसीएजी) के प्राथमिकता 2 (स्‍तर एए) पूरी करते हैं। इस पोर्टल में सूचना का एक भाग बाहरी वेबसाइटों पर लिंक द्वारा भी उपलब्‍ध कराया गया है। बाहरी वेबसाइट का रखरखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है जो इन साइटों पर अभिगम्‍यता बनाने के लिए जिम्‍मेदार हैं।