उपयोग की शर्त[वापस जाएं]

यह वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदान की सामग्री से डिजाइन और होस्ट की है। जबकि इस वेबसाइट की सामग्री की शुद्धता और इसके नवीनतम होने का सुनिश्चय किया गया है, फिर भी इसे किसी कानून के वक्‍तव्‍य या किसी कानूनी प्रयोजन हेतु उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। किसी प्रकार के भ्रम या संदेह के मामले में प्रयोक्‍ताओं को सलाह दी जाती है कि वे उपयुक्‍त व्‍यावसायिक सलाह प्राप्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और / या अन्य स्रोत (ओं) से इसका सत्‍यापन / जाँच करें।

प्रधानमंत्री कार्यालय किसी भी परिस्थिति के तहत किसी प्रकार के व्‍यय, हानि या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, जिसमें सीमाहीन रूप से अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, या व्‍यय, हानि या इसके उपयोग से होने वाली किसी हानि या व्‍यय या आंकड़ों के उपयोग से कोई हानि, इस वेबसाइट के उपयोग से संबंधित अन्‍य कोई मामले शामिल हैं।

इन शर्तों और निबंधनों का अभिशासन भारतीय कानून के अनुसार किया जाएगा। इन शर्तों और निबंधनों के तहत उत्‍पन्‍न किसी विवाद को भारत के न्‍यायालयों में निपटाया जाएगा।

इस वेबसाइट पर डाली गई सूचना में हाइपरटेक्स्ट लिंक या डाली गई सूचना के पॉइंटर जिसे गैर – सरकारी / निजी संगठनों द्वारा अनुरक्षित जानकारी या संकेत शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ये लिंक और पॉइंटर आपकी सूचना और सुविधा के लिए बनाए गए हैं। जब आप वेबसाइट के बाहर एक लिंक को देखते हैं तो आप प्रधानमंत्री वेबसाइट से बाहर चले जाते हैं और आप वेबसाइट के बाहर के इन स्‍वामियों / प्रायोजनों  की सुरक्षा तथा निजता नीतियों के अधीन होते हैं। प्रधान मंत्री कार्यालय हर समय इन लिंक किए गए वेब पेजों की उपलब्‍धता की गारंटी नहीं देता। प्रधानमंत्री कार्यालय लिंक से जुड़ी वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट सामग्री के उपयोग का प्राधिकार नहीं देता। प्रयोक्‍ताओं को सलाह दी जाती है कि वे लिंक से जुड़ी वेबसाइट के स्‍वामियों से उक्‍त प्राधिकार प्राप्‍त करें। प्रधानमंत्री कार्यालय वेबसाइट से जुड़े इन लिंक द्वारा भारत सरकार के वेब दिशानिर्देशों को पूरा करने की गारंटी नहीं देता है।

अस्‍वीकरण
प्रधानमंत्री कार्यालय की इस वेबसाइट का रखरखाव केवल सूचना के प्रयोजन हेतु किया जा रहा है। जबकि इस बात के सभी प्रयास किए गए हैं कि इसमें शुद्ध तथा नवीनतम सूचना उपलब्‍ध कराई जा सके, इसके लिए अधिकारी वेबसाइट पर डाले गए परिपत्रों की तिथि का उपयोग करते हुए इनमें निहित सूचना की शुद्धता के विषय में कोई शंका उठने पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करें। यदि वेबसाइट पर डाले गए परिपत्रों की तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी परिपत्रों की हार्ड प्रति की सामग्री के बीच कोई विसंगति दिखाई देती है तो हार्ड प्रति पर दी गई सूचना विश्‍वसनीय मानी जाए और इस मामले की जानकारी तत्‍काल प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जाए।