प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधान मंत्री कार्यालय में एक कार्यान्वयन निगरानी इकाई बनाई गई है जो भारत सरकार के निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रमों/पहलों/महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करेगी। कार्यान्वयन निगरानी इकाई का कार्य यह सुनिश्चित करना है कि चिन्हित कार्यक्रमों का उन मंत्रालयों द्वारा समयबद्ध और प्रभावी कार्यान्वयन किया जाता है जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यान्वयन निगरानी इकाई यह सुनिश्चित कराएगी कि संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा चुनिंदा कार्यक्रमों/पहलों/परियोजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों की निगरानी के लिए सार्वजनिक की जाती है। मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे “कार्यान्वयन निगरानी इकाई रिपोर्ट” शीर्षक से अपनी-अपनी बेवसाइटों पर कार्यान्वयन की स्थिति दर्शाएं। संबंधित मंत्रालयों के प्रमुख कार्यक्रमों/पहलों/महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्यान्वयन निगरानी इकाई रिपोर्ट संबंधी वेब लिंक निम्नानुसार हैं:-
|