भाषण [वापस जाएं]

November 20, 2013
नई दिल्ली


वियतनाम की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का मीडिया के लिए जारी वक्‍तव्‍य

वियतनाम की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव की राजकीय यात्रा के दौरान नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री की ओर से मीडिया के लिए जारी वक्‍तव्‍य का मूल पाठ इस प्रकार है:-

"महामहिम महासचिव न्‍गुयेन फू त्रोंग की भारत की प्रथम राजकीय यात्रा के दौरान उनका स्‍वागत करके मुझे बेहद प्रसन्‍नता हो रही है।

भारत और वियतनाम दोनों ऐसे क्षेत्र से संबंधि‍त हैं, जहां व्‍यापक सम्‍भावनाएं हैं, लेकिन कई चुनौतियां भी हैं। स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध एशिया के निर्माण के साझा हितों के लिए हमें आपस में तथा क्षेत्र के अन्‍य लोगों के साथ मिलकर कार्य करना है। इसलिए हम द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग के व्‍यापक आधार वाले एजेंडे के लिए व्‍यापक संबंध बनाने के इच्‍छुक हैं। वियतनाम का उदय एशि‍या प्रशांत क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा गति‍मान अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक के तौर पर हुआ है जि‍सका भारत स्‍वागत करता है। वि‍शेषकर इसलि‍ए क्‍योंकि‍ हम वि‍यतनाम को भरोसेमंद और वि‍शेषाधि‍कार प्राप्‍त रणनीति‍क भागीदार और हमारी पूर्वोन्‍मुखी नीति‍ के महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ के रूप में देखते हैं।

महासचि‍व त्रोंग और मेरे बीच आज बहुत सौहार्दपूर्ण और उपयोगी बातचीत हुई। हम दोनों के बीच कई पहलों पर सहमति‍ बनी है, जि‍नसे आने वाले वर्षों में हमारी रणनीति‍क भागीदारी का आकार परि‍भाषि‍त होगा।

हमने अपनी समग्र रणनीति‍क भागीदारी में रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के महत्‍व की पुन: पुष्‍टि‍ की है तथा उसे और सशक्‍त बनाने पर सहमत हुए हैं। भारत रक्षा खरीद के लि‍ए 10 करोड़ डॉलर के ऋण सहि‍त वि‍यतनाम को उसके रक्षा तथा सुरक्षा बलों के आधुनि‍कीकरण व प्रशि‍क्षण में लगातार सहयोग देता रहेगा। भारत हनोई में इंदि‍रा गांधी हाई-टेक साइबर फोरेन्‍सि‍क लेबोटरी तथा वि‍यतनाम की राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी में वि‍यतनाम-भारत इंग्‍लि‍श और आईटी प्रशि‍क्षण केन्‍द्र के गठन में भी सहयोग देगा।

हमारे आपसी व्‍यापार में लगातार वृद्धि‍ हुई है और हम 2015 तक 7 अरब डॉलर के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की दि‍शा में अग्रसर है। एक नए संयुक्‍त उप-आयोग को हमारे आर्थि‍क संबंधों की व्‍यापक संभावनाओं का पता लगाने का दायि‍त्‍व सौंपा गया है। वि‍यतनाम में भारत का नि‍वेश बढ़ रहा है और मैंने महासचि‍व त्रोंग से अनुरोध कि‍या है कि‍ उसे और बढ़ाना सुगम बनाया जाए। टाटा पॉवर को 1.8 अरब डॉलर की ताप वि‍द्युत परि‍योजना सौंपने और नि‍रंतर तेल और गैस के खनन के लि‍ए ओएनजीसी वि‍देश लि‍मि‍टेड को एक अन्‍य अपतट ब्‍लॉक की पेशकश करने के वि‍यतनाम के फैसले की मैं सराहना करता हूँ। हम भारत-आसि‍यान मुक्‍त व्‍यापार समझौते तथा संपर्क परि‍योजनाओं के माध्‍यम से अपने द्वि‍पक्षीय आर्थि‍क संबंधों को बढ़ावा देने के भी इच्‍छुक हैं।

आज हस्‍ताक्षरि‍त वि‍मान सेवा समझौते से दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के हमारे लक्ष्‍य में प्रगति‍ हुई है।

महासचि‍व त्रोंग और मैंने हमारी वि‍कास भागीदारी और क्षमता नि‍र्माण प्रयासों की समीक्षा की है। उच्‍च प्रदर्शन संगणन सुवि‍धा-'परम' का हाल ही में हनोई यूनि‍वर्सि‍टी ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी में उद्घाटन कि‍या गया है, जो कि‍सी अन्‍य देश को भारत की ओर से भेजा गया सुपर कंप्‍यूटर का पहला तोहफा है। तकनीकी और आर्थि‍क सहयोग कार्यक्रम में वि‍यतनाम भारत का महत्‍वपूर्ण भागीदार रहा है, जि‍से हमने जारी रखने पर सहमति‍ व्‍यक्‍त की है। हमने शि‍क्षा और सूचना प्रौद्योगि‍की की पहचान व्‍यापक सहयोग के महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में की है।

वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की के क्षेत्र में सहयोग की दि‍शा में वि‍शेषकर जैव-प्रौद्योगि‍की तथा कृषि‍ के क्षेत्र में हुई प्रगति‍ से हम संतुष्‍ट हैं। भारत कैटफि‍श प्रजनन के लि‍ए वि‍देश में पहला फार्म लगाने के लि‍ए वि‍यतनाम की सहायता की सराहना करता है। वि‍यतनाम ने इसमें अपनी वि‍शेषज्ञता साबि‍त की है।

मैंने भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण वि‍भाग को चाम स्‍मारकों के संरक्षण और जीर्णोद्धार करने संबंधी परि‍योजना के लि‍ए तत्‍पर रहने को कहा है, जो हमारे ऐति‍हासि‍क, सभ्‍यता से जुड़े और सांस्‍कृति‍क संबंधों के प्रतीक है। हमने हनोई में भारतीय संस्‍कृति‍ केन्‍द्र खोलने का फैसला कि‍या है।

हम क्षेत्रीय और प्रांतीय सभी स्‍तरों पर - तथा जीवन के प्रत्‍येक क्षेत्रों में नेताओं के बीच संपर्क सशक्‍त बनाने के लि‍ए सहमत हुए हैं। हम वि‍शि‍ष्‍ट आगंतुक कार्यक्रम शीघ्र ही शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।

हमने साझा हि‍तों के सामाजि‍क और अंतर्राष्‍ट्रीय मसलों पर वि‍चार-वि‍मर्श कि‍या है। हम भारत की अखण्‍डता और आसि‍यान के साथ संपर्क तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परि‍षद् में स्‍थायी सदस्‍यता पाने की हमारी इच्‍छा के प्रति‍ वि‍यतनाम के अटल समर्थन की सराहना करते हैं। मुझे यकीन है कि‍ महासचि‍व त्रोंग की यात्रा से हमारी रणनीति‍क भागीदारी और सशक्‍त होगी।"