प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि गुरूवार से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र उपयोगी होगा। डॉ सिंह संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में महत्वपूर्व वित्तीय कामकाज होने हैं। देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। आशा है कि सभी राजनीतिक दल एकजुट रूप से चुनौतियों का उपयोगी और रचनात्मक समाधान निकालेगे। उन्होंने कहा कि रचनात्मक बहस और विचार विमर्श से ही राष्ट्रीय समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। संसद विचार विमर्श का सर्वोच्च मंच है और सभी दलों का यह दायित्व है कि संसद सुचारू रूप से कामकाज करे।