प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता मिशन योजना 2020 के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना भविष्य के लिए एक साफ-सुथरी और हरित परिवहन प्रणाली के संदर्भ में हमारे देश के प्रयासों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने इस योजना की तैयारी में व्यापक सहयोग के लिए इसमें शामिल सभी लोगों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज परिवहन क्षेत्र में पूरे विश्व भर में लगभग 30 प्रतिशत ऊर्जा का उपभोग होता है। इसमें से तीन चौथाई सडकों पर चलने वाली सवारियों के जरिए होता है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में परिवहन क्षेत्र में तेल के जरिए 95 प्रतिशत प्राथमिक ऊर्जा उपलब्ध होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश पेट्रोलियम उत्पादों की अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत से अधिक भाग आयात करता है और यह निर्भरता आगे भी बढ़ने वाली है। यह आवश्यक है कि तेल पर परिवहन क्षेत्र की तेल पर निर्भरता में कमी लाने के लिए सभी संभव उपाय करना काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि हम हाइब्रिड सवारियों सहित विद्युत सवारी प्रौद्योगिकियों को शीघ्रतापूर्वक और पूरा-पूरा अपनाये। राष्ट्रीय विद्युत गतिशीलता मिशन योजना 2020 में इसपर जोर दिया गया है।