प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा पर आज लोक सभा में दिये गये बयान का अनूदित पाठ इस प्रकार है:-
अध्यक्ष महोदया मैं बहस के दौरान उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं का जवाब देने के लिए नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ हिस्सों में जो कुछ भी घट रहा है उस पर इस सम्मानित सदन में प्रकट की गयी भावनाओं के साथ अपने भाव प्रकट करने के लिए खड़ा हुआ हूं। हमारे देश के विभिन्न भागों में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी घटा है उससे इन क्षेत्रों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ी है। यह अत्यधिक निन्दनीय है और हम सभी को इस तरह की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बिना समय गंवाए मिलकर प्रयास करने चाहिए।
मैं सरकार की ओर से हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में निवास कर रहे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाता हूं। उन्हें देश में कहीं भी रहने, आय अर्जित करने और जहां भी वे चाहे वहां अध्ययन करने का पूर्ण अधिकार है।
हमारे देश की एकता और अखंडता को कुछ तत्वों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं किसी पर भी दोषारोपण न करते हुए इस सदन से अपील करना चाहूंगा कि वे हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों को प्रबल और स्पष्ट संदेश दें कि हम सब एक हैं और देश के विभिन्न इलाकों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। पूर्वोत्तर के लोगों को एक स्पष्ट संदेश देने के लिए कि सभी राजनैतिक दल एक साथ हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ शांति बहाली और बंधुत्व के लिए कार्य करेंगे ताकि असुरक्षा की इस भावना पर नियंत्रण लाया जा सके।