प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष[वापस जाएं]

लेह में बादल फटने से पीड़ित हुए लोगों के लिए राहत पैकेज

प्रधान मंत्री ने लेह के अपने दौरे के समय 125 करोड़ रुपए के विशेष राहत/पुनर्वास पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में निम्नलिखित शामिल हैं:–

• लेह और करगिल में आवास उपलब्ध कराने का प्रावधान, जिसके अंतर्गत ऐसे प्रत्येक पीड़ित को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जिनके घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और ऐसे प्रत्येक पीड़ित को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए 664 मकानों के मामलों और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 783 मकानों के मामलों में धनराशि जारी कर दी गई।
• राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से सामुदायिक आश्रय-स्थलों का निर्माण। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। शीत ऋतु शुरु होने से पूर्व  ऐसे 16 आश्रय-स्थलों का निर्माण कर लिया गया।

• लेह और करगिल में डीजल जनरेटर सेट्स उपलब्ध कराना। जम्मू व कश्मीर ऊर्जा विकास निगम को 16 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। ये जनरेटर चालू हैं और समुदाय की जिस समय बिजली सबसे अधिक मांग होती है उसे पूरा कर रहे हैं।

• लद्दाख ऑटोनामस हिल कॉउंसिल्स ऑफ लेह एण्ड करगिल की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्येक को 5 करोड़ रुपए का मुक्त अनुदान का प्रावधान। इस क्षेत्र में लाए जा रहे कुशल मजदूरों के ठहरने और उनकी तैनाती तथा मजदूरी के लिए लेह हिल कॉउंसिल को 1 करोड़ रुपए और करगिल हिल कॉउंसिल को 50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। विद्युत ढांचागत सुविधा सृजित करने के लिए भी 40.93 लाख रुपए तथा संपर्क व आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु 1.86 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

• लेह और करगिल में जल आपूर्ति की बहाली। लेह के लिए 7.07 करोड़ रुपए तथा करगिल के लिए 4.33 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

• एस.एन.एम. हॉस्पिटल, लेह का नवीकरण। 8.91 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। हॉस्पिटल पूर्ण रूप से काम कर रहा है। हॉस्पिटल के मौजूदा हिस्से से जोड़े जाने वाले अतिरिक्त ब्लाकों के निर्माण का काम पूरे जोरों पर है।

• एस.एन.एम. हॉस्पिटल, लेह में 2.94 करोड़ रुपए की लागत से सी.टी. स्कैन मशीन की खरीद।

• आपदा में प्रत्येक मृतक के निकटतम संबंधी को 1 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि। 204 मृतकों के निकटतम संबंधियों और गंभीर रूप से घायल 13 व्यक्तियों के मामलों में अनुग्रह राशि जारी कर दी गई है।