प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधान मंत्री ने अपने दौरे के समय असम के कोकराझार और पड़ोसी जिलों में जातीय दंगों के पीड़ितों के लिए प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से निम्नलिखित सहायता की घोषणा कीः-
(क) प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि।
(ख) गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपए।
(ग) जिनके घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए उनमें से प्रत्येक को 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता
(घ) जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए उनमें से प्रत्येक को 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता
अभी तक 98 मृतकों, 95 गंभीर रूप से घायलों, 15172 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों और 969 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मामलों में कुल 49.8890 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। यह धनराशि लाभार्थियों में वितरण के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को सौंप दी गई है।