प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधान मंत्री ने 27.09.2007 को पाकिस्तान में बंदी बनाए गए मछुआरों के प्रभावित परिवारों के लिए एक-बारगी राहत पैकेज की घोषणा की। इस राहत पैकेज में निम्नलिखित शामिल हैं:-
i) बंदी बनाए गए प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम संबंधी को 3 लाख रुपए की एक-बारगी अनुग्रह राशि; और
ii) जब्त की गई प्रत्येक नाव/ ट्रालर के मालिक को मछली पकड़ने की छोटी नौकाओं के लिए 30,000 रुपए और ट्रालर्स के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान, जो कि जब्त की गई मछली पकड़ने की नावों के प्रकार पर निर्भर होगा।
अब तक 289 मछुआरों के निकटतम संबंधियों को 867 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी की जा चुकी है। इसी तरह, पकड़ी गई 192 नाव/ ट्रालर के मालिकों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि जारी कर दी गई है। यह पैकेज बंद कर दिया गया है।