प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
• प्रत्येक मृतक के निकटतम संबंधी को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई। कोष से 180 मृतकों के मामले में 360 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
• प्रभावित परिवारों के लिए दवाइयों और बेबी फूड की खरीद हेतु 19.94 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।
• प्रधान मंत्री ने तीन तटीय जिलों यथा उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में चक्रवात आश्रय-स्थलों की चरणबद्ध व्यवस्था हेतु अनुमोदन दे दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जरिए 200 चक्रवात आश्रय-स्थलों के निर्माण हेतु 138.65 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 35 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। 16 चक्रवात आश्रय-स्थल बनाए जा चुके हैं और शेष 34 आश्रय-स्थल 2014 तक बना लिए जाएंगे।