प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

February 10, 2014
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को बधाई दी

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री चुने जाने पर श्री सुशील कोइराला को बधाई दी है। डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री कोइराला का चुनाव नेपाल में राजनीतिक संक्रमण के दौर में लोकतांत्रिक मूल्‍यों को ठोस रूप देने के मामले में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

प्रधानमंत्री का बधाई संदेश का अनूदित पाठ इस प्रकार है:-

"कृपया नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने निर्वाचन के लिए सरकार और भारत की जनता की ओर से गर्मजोशी के साथ मेरी बधाई स्‍वीकार करें। नेपाल के राजनीतिक संक्रमण काल में इस पद पर आपका चुनाव हाल ही के राजनीतिक लाभों के सुदृढीकरण और उन्‍हें संस्‍थागत रूप देने के मामले में एक ओर महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है।

मुझे विश्‍वास है कि आपका बुद्धिमत्‍तापूर्ण नेतृत्व और मार्गदर्शन नेपाल में स्‍थायित्‍व और आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करेगा। इसके साथ ही यथासंभव सहमति के आधार पर नए संविधान को लागू करने का बेहतर वातावरण बनेगा जिससे आपके देश की जनता के सभी वर्गों की इच्‍छापूर्ति प्रतिबिम्बित होगी।

भारत नेपाल के साथ अपने सम्‍बंधों को अत्‍यधिक महत्‍व देता है। निकटतम पड़ोसी और जीवन के सभी क्षेत्रों में गहरा सम्‍बंध होने के नाते हमारा भविष्‍य एक-दूसरे से घनिष्‍ठ रूप से जुड़ा हुआ है। इसलिए हम भारत में न केवल स्थिरता, लोकतंत्र और सम्‍पन्‍नता सम्‍बंधी नेपाल की जनता की आकांक्षाओं में भागीदार हैं बल्कि सरकार और नेपाल की जनता का इन लक्ष्‍यों को पाने में पूरा समर्थन करते हैं। इस दृष्टि से हम दोनों देशों के बीच अपनी जनता और इस क्षेत्र के लाभ के लिए आपसी भागीदारी को सुदृढ़ करना जारी रखेंगे।

इस अवसर पर जबकि आप अपने देश के इतिहास के महत्‍वपूर्ण मोड़ पर प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे हैं, मैं आपकी सफलता, आपके व्‍यक्तिगत स्‍वास्‍थ्‍य और नेपाल की जनता के लिए शांति और सम्‍पन्‍नता की शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर मैं आपको अपनी सुविधानुसार भारत आने का सौहार्दपूर्ण निमंत्रण भी देता हूं।"