प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

October 15, 2013
नई दिल्ली

फेलिन तूफान पर प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने ओडि़शा, आन्‍ध्र प्रदेश तथा अन्‍य इलाकों में आए फेलिन तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर राहत व्‍यक्‍त की कि फेलिन का स्‍वरूप भीषण होने के बावजूद पहले से ही एहतियाती कदम उठाए जाने के कारण लोगों की जान के नुकसान को नियंत्रित किया जा सका। लेकिन प्रधानमंत्री ने तूफान से सम्‍पत्ति, फसलों तथा पशुधन के व्‍यापक नुकसान पर दुःख व्‍यक्‍त किया। जिन परिवारों में जान-माल का नुकसान हुआ है उनके प्रति प्रधानमंत्री ने सहानुभूति व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री ने राज्‍यों के अधिकारियों, जिला तथा पुलिस प्रशासन, राज्‍यों और जिला स्‍तर के राहत कर्मियों, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबन्‍धन प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों, राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल तथा भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों एहतियाती उपाय करके तूफान के प्रभाव को काबू करने के‍ लिए सराहना की।

प्रधानमंत्री ने तूफान के कारण मरने वाले व्‍यक्ति के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए व्‍यक्ति के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।