प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

June 26, 2013
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने उत्‍तराखण्‍ड में राहत और बचाव अभियान पर वायुसेना प्रमुख से वार्ता की

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन से आज उत्‍तराखण्‍ड में चल रहे राहत और बचाव अभियान की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने उत्‍तराखण्‍ड में आई प्राकृतिक आपदा में बचाव और राहत अभियान के दौरान मारे गए वायुसेना के जवानों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं भी व्‍यक्‍त कीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍हें पूर्ण विश्‍वास है कि वायुसेना उत्‍तराखण्‍ड में किए जा रहे अपने अदम्‍य साहसपूर्ण बचाव और राहत अभियान को जारी रखते हुए इस आपदा से लोगों को उबारने की क्षमता रखती है। प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख से कहा कि उनके जवानों ने कठिन परिस्थितियों में साहसपूर्ण कार्य करके हजारों लोगों के जीवन को बचाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों की मदद के लिए किए जा रहे नि:स्‍वार्थ संकल्पित प्रयासों के लिए देश सशस्‍त्र बलों के जवानों का आभारी है।