प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

May 22, 2013
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने एक कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्‍ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्‍हा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक कृ्त्रिम पैर के सहारे एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला का संदेश भेजकर अभिनन्‍दन किया है। संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे अरुणिमा सिन्‍हा की उपलब्धियों की जानकारी पाकर खुशी हुई है।

एवरेस्‍ट पर चढ़ना किसी भी व्‍यक्ति के लिए साहसिक प्रयास हो सकता है, लेकिन किसी ऐसे व्‍यक्ति के लिए जिसका एक पैर घुटने से नीचे से काट दिया गया हो और जिसने चलती गाड़ी से फेंक दिये जाने का कष्‍ट सहा हो, निश्‍चय ही एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। यह सिर्फ शारीरिक परिश्रम की ही नहीं बल्कि दिल से जीवट दिखलाने की उपलब्धि होगी। अरुणिमा की सफलता कुल मिलाकर समाज के लिए और खासतौर से महिलाओं के लिए एक उदाहरण है। इस युवा महिला ने तब भी हिम्‍मत नहीं हारी जब ऐसा लगा होगा कि उसका सब कुछ लुट चुका है। ऐसे समय में भी उसने अपने जीवन में कुछ वह करना चाहा जो बिरले ही करते हैं। मैं अरुणिमा की उपलब्धि को सलाम करता हूं और उसके लिए अच्‍छे से अच्‍छे भविष्‍य और शुभ कार्यों की कामना करता हूं, जिनसे लाखों देशवासियों को प्रेरणा मिल सकेगी।