प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

May 2, 2013
नई दिल्ली

सरबजीत सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री ने दु:ख प्रकट किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सरबजीत सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्‍यक्‍त किया है। अपने बयान में उन्‍होंने कहा है कि सरबजीत सिंह भारत का एक बहादुर बेटा था, जिसने बड़ी बहादुरी और हिम्‍मत के साथ कष्‍टों को सहा। जिन अपराधियों ने उस पर क्रूरतापूर्ण और कातिलाना हमला किया है, उन्‍हें सज़ा दी जानी चाहिए। यह बात विशेष रूप से खेद-जनक है कि पाकिस्‍तान की सरकार ने भारत सरकार, सरबजीत सिंह के परिवार और भारत तथा पाकिस्‍तान के सभ्‍य समाज के लोगों की इस बारे में किसी दलील पर ध्‍यान नहीं दिया कि सरबजीत के मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। अपने बयान में डॉ. सिंह ने कहा है कि परमात्‍मा उसकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे, जो उसे जीवन भर नहीं मिल सकी। सरकार सरबजीत सिंह के पार्थिव शरीर को भारत लाने का प्रबंध करेगी और उसके परिवार के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसके अंतिम संस्‍कार की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इस दुःख की घड़ी में पूरा देश सरबजीत सिंह के परिवार के साथ है।