प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

February 26, 2013
नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री ने प्रो. इंद्रसेन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रो. पी.वी. इंद्रसेन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। अपने संदेश में उन्‍होंने श्रीमती जया इंद्रसेन से कहा है कि प्रो. इंद्रसेन एक सम्‍मानित शिक्षाविद्, प्रशंसित शिक्षक और उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्ति थे।

प्रधानमंत्री के शोक संदेश का पाठ इस प्रकार है:-

मुझे आपके पति प्रो. पी.वी. इंद्रसेन के निधन के बारे में जानकर बेहद अफसोस है।

प्रो. इंद्रसेन एक सम्‍मानित शिक्षाविद्, प्रशंसित शिक्षक और उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्ति थे। देश में उच्‍च तकनीकी शिक्षा और नवाचार तथा शिक्षा से संबंधित नीतिगत मुद्दों में उनका अमूल्‍य योगदान था। अपने लम्‍बे और शानदार करियर, विशेषकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में काम करते समय उन्‍होंने राष्‍ट्र की पूरी शिद्दत के साथ सेवा की। राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍हें मिले पुरस्‍कार तथा प्रशस्ति पत्र एक शोधकर्ता और शिक्षक के रूप में उनके विशिष्‍ट गुणों के प्रतीक हैं। उनके निधन से हुए खालीपन को भरना काफी मुश्किल होगा।

इस शोक की घड़ी में कृपया मेरी संवेदनाओं को स्‍वीकार करें। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।