प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

February 10, 2013
नई दि‍ल्‍ली

इलाहाबाद में तीर्थ यात्रियों की दुर्घटना में हुई मृत्‍यु पर प्रधानमंत्री का शोक संदेश

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ में हुई अनेक तीर्थ यात्रियों की मौत पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। अपने शोक संदेश में उन्‍होंने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दु:ख हुआ है कि इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अनेक कीमती जानें चली गई हैं और कुम्‍भ मेले के भी अनेक तीर्थ यात्रियों सहित अन्‍य लोग भी घायल हुए हैं। मैं शोक संतप्‍त परिवारों के सदस्‍यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं और घायल हुए व्‍यक्तियों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करता हूं। मैंने प्रभावित व्‍यक्तियों के लिए सभी आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दिये हैं। सरकार दुर्घटना में मृत व्‍यक्तियों के परिवारों को और घायल हुए लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान करेगी तथा राज्‍य सरकार को राहत कार्यों के लिए भी हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।