प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

January 29, 2013
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री का न्‍यायमूर्ति (सेवानिवृ‍त्‍त) जे. एस. वर्मा को पत्र

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने फौजदारी कानून में संशोधनों के लिए गठित समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर न्‍यायमूर्ति (सेवानिवृत्‍त) जे.एस.वर्मा को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री के पत्र का पाठ इस प्रकार है:-

"महिलाओं के प्रति जघन्‍य यौन उत्‍पीड़न के मामलों को प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कानून में संशोधनों की सिफारिश हेतु हमारी सरकार द्वारा गठित समिति के काम को पूरी निष्‍ठा से पूरा करने के लिए आपका, न्‍यायमूर्ति (श्रीमती) लीला सेठ और श्री गोपाल सुब्रमण्‍यम को धन्‍यवाद देने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं। समिति ने 30 दिन की अल्‍पावधि के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपी जो कि आपकी प्रतिबद्धता और लोक हित में आपकी चिंता को दर्शाता है। अपनी सरकारी की ओर से मैं आपको आश्‍वस्‍त करता हूं कि हम आपकी समिति की सिफारिशों पर तेज़ी से काम करेंगे।"