प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

November 16, 2012
नई दिल्ली

राष्‍ट्रीय प्रैस दिवस पर प्रधानमंत्री का संदेश

राष्‍ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पत्रकारों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि स्‍वत्रंत और निष्‍पक्ष मीडिया हमारे प्रजातंत्र का एक आवश्‍यक स्‍तंभ है। स्‍वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे संघर्ष की शुरूआत से ही मीडिया जनता में जागरूकता के प्रचार, पाठकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए राष्‍ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपने योगदान द्वारा सामाजिक परिवर्तन का मार्ग-दर्शन कर रहा है।

एक देश के रूप में हमारा विश्‍वास है कि मीडिया को बाहरी नियंत्रण से पूरी तरह मुक्‍त रखा जाए। यह सच है कि कभी-कभी गैर-जिम्‍मेदार पत्रकारिता उस सामाजिक सद्भाव और जनादेश पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है, जिसे बनाए रखने की जिम्‍मेदारी जन-अधिकारियों के ऊपर होती है। लेकिन प्रैस पर सेंसरशिप इसका कोई जवाब नहीं है। इस चौथे-स्‍तंभ के सदस्‍यों को सामूहिक रूप से स्‍वंय सुनिश्चित करना है कि निष्‍पक्षता को प्रोत्‍साहन दिया जाए और सनसनी फैलाने के कार्य पर नियंत्रण रखा जाए। वे स्‍वंय आत्‍मविश्‍लेषण करें कि वे किस तरह देश और समाज की सेवा करके जनता की भलाई करते हुए बेहतरी के लिए अग्रसर रहें।