प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

November 14, 2012
नई दिल्ली

बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश

14 नवम्‍बर को पंडित जवाहर लाल नेहरू की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने देश के सभी बच्‍चों को इस विशेष दिन बाल दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि आज के बच्‍चे देश के भावी नागरिक और कल के राष्‍ट्र निर्माता हैं तथा उनके भविष्‍य को सुरक्षित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा तथा उनके समग्र विकास को प्राथमिकता दी गयी है। हाल ही में मंजूर किए गए पुनर्गठित और सशक्‍त कार्यक्रम समेकित बाल विकास सेवा में इन्‍हीं लक्ष्‍यों को फिर से दोहराया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्‍चों से बहुत आशाएं हैं और हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वे विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍टता हासिल कर देश को गौरवान्वित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष विशिष्‍ट उपलब्धि हासिल करने वाले सभी बच्‍चों को वे अपनी बधाई देते हैं। उन्‍होंने बाल कल्‍याण संबंधी पहल के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने देश के सभी बच्‍चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी, स्‍वस्‍थ और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।