प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

November 9, 2012
नई दिल्ली

आधार के जरिए नकद हस्‍तांतरण 51 जिले में पहली जनवरी 2013 से शुरू होगा

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के द्वारा मं‍त्रिमंडल सचिव के साथ आज यहां प्रत्‍यक्ष तौर पर नकद हस्‍तांतरण के मुद्दे पर बनी कार्यकारी समिति की बैठक आज यहां आयोजित की गई। इस बैठक में वित्‍तीय सेवा विभाग, आधार, सूचना प्रौद्योगिक, योजना आयोग, व्‍यय, डाक, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता, जनजातीय मामले, अल्‍पसंख्‍यक मामले, उच्‍च शिक्षा, स्‍कूली शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण, महिला और बाल विकास, श्रम और रोजगार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, उर्वरक और खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण विभागों के सचिवों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री महोदय ने हाल में अपनी अध्‍यक्षता में प्रत्‍यक्ष नकद हस्‍तांतरण के मुद्दे पर एक राष्‍ट्रीय समिति और एक कार्यकारी समिति गठित की थी जिसके माध्‍यम से देश भर में नकद हस्‍तांतरण की प्रक्रिया में आधार प्रणाली को शामिल करने पर जोर देना था।

आधार के जरिए नकद हस्‍तांतरण 51 जिले में पहली जनवरी 2013 से शुरू होगा। साथ ही पहली अप्रैल 2013 से 18 राज्‍यों को इसमें शामिल किया जाएगा।