प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

October 25, 2012
नई दिल्‍ली

जसपाल भट्टी के निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने व्‍यंग्‍य कलाकार जसपाल भट्टी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। अपने संदेश में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सत्‍यनिष्‍ठा के बारे में एक विशिष्‍ट दृष्टिकोण से उन्‍होंने लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई ।

प्रधानमंत्री के संदेश का पाठ इस प्रकार है:

मुझे श्री जसपाल भट्टी के दुखद और असामयिक निधन पर बहुत दुख है। टेलीविज़न और सिनेमा के माध्‍यम से समाज को आइना दिखाने और आम आदमी की समस्‍याओं को उजागर करने के उनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्‍होंने न केवल अपने तरीके से समाज सुधार के कार्य में योगदान दिया अपितु इसे बहुत ही सरल और हास्‍य अंदाज़ में प्रस्‍तुत किया जिससे वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बने। श्री भट्टी के निधन से देश ने एक ऐसा व्‍यक्ति खोया है जिसने सार्वजनिक जीवन में सत्‍यनिष्‍ठा के अद्भुत दृष्टिकोण की शुरूआत की।

इस दुखद अवसर पर मैं आपको और श्री जसपाल भट्टी के परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं। ईश्‍वर आपको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।