प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

October 5, 2012
नई दिल्ली

प्रेस वक्‍तव्‍य

यूपीए अध्‍यक्ष की विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से भारी खर्च के बारे में मीडिया में आई खबरें प्रधानमंत्री कार्यालय के ध्‍यान में आई हैं।

इन खबरों में जो 1880 करोड़ रूपये के खर्च का हवाला दिया गया है, वह झूठ और गुमराह करने वाला है।

केन्‍द्रीय सूचना आयुक्‍त पहले ही इन खबरों का खंडन कर चुके हैं और बयान दे चुके हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय इस बात को रिकॉर्ड में रखना चाहता है कि सरकार ने यूपीए अध्‍यक्ष की विदेश यात्राओं का कोई खर्च नहीं उठाया। उनकी सुरक्षा पर हुआ खर्च विशेष सुरक्षा ग्रुप (एसपीजी) ने उठाया।

पिछले 8 वर्ष के दौरान बेल्जियम सरकार के निमंत्रण पर उन्‍होंने बेल्जियम की एक यात्रा की है। वह एक राष्‍ट्रीय सम्‍मान लेने के लिए वहां गई थीं, जिसका खर्च भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद ने उठाया। इस पर कुल तीन लाख रूपये से भी कम खर्च आया।

यह बात भी स्‍पष्‍ट की जाती है कि सरकार ने यूपीए अध्‍यक्ष के विदेश और भारत में इलाज का कोई खर्च नहीं उठाया।