प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

September 9, 2012
Sriharikota, Andhra Pradesh

प्रधानमंत्री ने डॉक्‍टर कुरियन के निधन पर शोक प्रकट किया

प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने डॉक्‍टर वर्गीज कुरियन के निधन पर शोक प्रकट किया है। डॉक्‍टर कुरियन की पत्‍नी श्रीमती मोली कुरियन को भेजे एक शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने डॉक्‍टर कुरियन को भारत के सहकारिता आंदोलन और डेयरी उद्योग का एक नायक बताया।

प्रधानमंत्री के शोक संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है –

मुझे आपके पति डॉक्‍टर वर्गीज कुरियन के दुखद निधन की खबर पाकर बहुत दुःख हुआ है।

डॉक्‍टर कुरियन एक उत्‍कृष्‍ट और नवाचारी प्रबंधक और बेहतरीन इन्‍सान थे। किसानों और कृषि उत्‍पादकों के कल्‍याण तथा देश के विकास में उनका अमूल्‍य योगदान है। डॉक्‍टर कुरियन भारत के सहकारिता आंदोलन और डेयरी उद्योग के एक नायक थे।

अपने लंबे और उत्‍कृष्‍ट कार्यकाल के दौरान डॉक्‍टर कुरियन ने आणंद सहकारी डेयरी विकास का एक आदर्श कायम किया और देश में दुग्‍ध क्रांति की शुरूआत की। उन्‍होंने भारत को दुनिया में सबसे बड़ा दुग्‍ध उत्‍पादक देश बनाया। उनका सबसे बड़ा योगदान था किसानों को महत्‍वपूर्ण स्थिति में पहुंचाना और बिचौलियों की बजाय उनके हितों की रक्षा।

मैं डॉक्‍टर कुरियन के साथ व्‍यक्तिगत रूप से जुड़ा रहा हूं और मैं खुद उनकी दूरदृष्टि का लाभार्थी रहा हूं। उनके निधन से जो जगह खाली हुई है, उसे भरना मुश्किल होगा। डॉक्‍टर कुरियन को हमेशा उनकी प्रेरित करने की योग्‍यता और हर व्‍यक्ति के सर्वश्रेष्‍ठ गुणों को सामने लाने की योग्‍यता के लिए सम्‍मानपूर्वक सराहा जाएगा।

शोक की इस घड़ी में आपके साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्‍वर यह अपूरणीय क्षति सहन करने की आपको शक्ति दे। दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।