प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

August 14, 2012
नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री विलासराव देशमुख के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री विलासराव देशमुख के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। श्रीमती वैशाली देशमुख को अपने शोक संदेश में उन्‍होंने श्री देशमुख को अपना एक प्रिय मित्र तथा एक महत्‍वपूर्ण सहयोगी बताया । उन्‍होंने कहा कि श्री देशमुख ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की है।

प्रधानमंत्री का शोक संदेश:

"मुझे आपके पति श्री विलासराव देशमुख के निधन पर बहुत दुख हुआ है। विलाराव जी कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ और सम्‍मानित नेता थे। चार दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में उन्‍होंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश और महाराष्‍ट्र राज्‍य की सेवा की। उन्‍होंने पंचायत से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न सार्वजनिक पद संभाले। श्री देशमुख 25 वर्ष तक महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य, दो बार महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने तथा केंद्रीय मंत्री भी रहे।

विलासराव जी के निधन से मैंने अपना एक प्रिय मित्र और एक महत्‍वपूर्ण सहयोगी खोया है। देश और महाराष्‍ट्र राज्‍य ने अपना एक निष्‍ठावान पुत्र खो दिया है।

मैं आपको तथा परिवार के अन्‍य सदस्‍यों और देशमुख जी के अनुयायियों तथा प्रशसंको के प्रति अपनी गहरी सहा‍नुभूति और संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं। मैं दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए आप सभी के साथ प्रार्थना करता हूं।"