प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

July 19, 2012
नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री ने पी.एन. धर के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने जानेमाने लोक सेवक और पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के निकट सलाहकार श्री पी.एन. धर के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। श्री धर जानेमाने अर्थशास्‍त्री थे और दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इक्‍नोमिक्‍स के संस्‍थापकों में से एक थे। वे 1970 में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहे, जब देश कठिन दौर से गुजर रहा था।

अपने संवेदना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका श्री धर के साथ लंबे समय तक जुड़ाव रहा। "मैंने उनके साथ अक्सर होने वाली बातचीत के दौरान नीति निर्माण और शासन प्रणाली के बारे में उनके विस्‍तृत ज्ञान से बहुत कुछ सीखा। मैं उन्‍हें हमेशा एक ऐस लोकसेवक के रूप में याद रखूंगा, जिसने लोक प्रशासन में मूल्‍यों और सिद्धान्तों को अपनाया"।

प्रधानमंत्री ने श्री धर के शोक संतप्‍त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की।