प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

July 18, 2012
नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री ने राजेश खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अभिनेता राजेश खन्ना के निधन पर गहरा शोक जताया है। राजेश खन्ना की सुपुत्री टिविंकल खन्ना को भेजे गये अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने राजेश खन्ना की लोकप्रियता को स्मरण करते हुए कहा कि 1960 और 1970 के दशक के रोमांटिक हीरो हमारे फिल्म लोकसाहित्य का एक अंग हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री राजेश खन्ना एक प्रख्यात कलाकार थे जिन्होंने अनेक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों भारतीयों का मनोरंजन किया। उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपर स्टार कहा गया। आनन्द, आराधना, कटी पंतग और अमर प्रेम जैसी शानदार फिल्मों में निभायी गयी उनकी बहुमुखी भूमिकाएं श्री राजेश खन्ना की कलात्मक विशिष्टता को दर्शाती है।

श्री राजेश खन्ना कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे हैं और 90 के शुरूआती दशक में लोकसभा के सदस्य भी रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री राजेश खन्ना के निधन से भारतीय फिल्म उद्योग ने अपना सबसे ज्यादा सफल और चहेता अभिनेता खो दिया।

प्रधानमंत्री ने श्री खन्ना के शोक संतप्त परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। प्रधानमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।