प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

July 17, 2012
नई दिल्‍ली

समाजवादी नेता मृणाल गोरे के निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने समाजवादी नेता, समाजसेवी और पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमती मृणाल गोरे के निधन पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। प्रधानमंत्री के शोक संदेश का पाठ इस प्रकार है:-

"श्रीमती मृणाल गोरे के निधन का समाचार जानकर मुझे गहरा दु:ख हुआ। वह बेहद उत्‍साही लोकतंत्र समर्थक, नागरिक संरचनाओं के लिए कार्य करने वाली अथक कार्यकर्त्री एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की कई पीढि़यों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं। समाज सुधार के प्रति केंद्रित उनका एजेंडा और उनके प्रयासों ने स्‍वतंत्र भारत में आज की महिलाओं के लिए कई नये रास्‍ते खोले। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान श्रीमती गोरे ने विभिन्‍न बहसों में जो प्र‍गतिशील विचार व्‍यक्‍त किये उन्‍हें और उनके योगदान को लम्‍बे समय तक याद रखा जायेगा। गरीबों के लिए किए गए उनके कार्यों और नागरिक अधिकारों, महिला अधिकारों तथा सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्र हमेशा उनका ऋ‍णी रहेगा।

मैं श्रीमती मृणाल गोरे के परिजनों और उनके असंख्‍य अनुयायियों तथा सहयोगियों को अपनी गहरी संवेदना प्रेषित करना चाहता हूं।"