प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

June 26, 2012
नई दिल्‍ली

प्रधान मंत्री का श्री प्रणब मुखर्जी के नाम पत्र

प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने श्री प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिखा है। उन्‍होंने श्री मुखर्जी द्वारा दिए गए त्‍यागपत्र की के संदर्भ में यह पत्र लिखा है। प्रधान मंत्री के मूल पत्र का अनुवाद निम्‍न प्रकार से है -

''केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल से त्‍यागपत्र देने का दिनांक 26 जून, 2012 का आपका पत्र प्राप्‍त हुआ। मैंने आपके त्‍यागपत्र को तत्‍काल प्रभाव से स्‍वीकार करने की सिफारिश के साथ राष्‍ट्रपति महोदया को भेज दिया है।

हमारी सरकार पिछले 8 वर्षो के दौरान सरकारी कार्यो में आपके अमूल्‍य योगदान के लिए आपकी अत्‍यधिक ऋणी है। यह सार्वजनिक जीवन में आपके व्‍यक्तित्‍व और असाधारण योग्‍यताओं का प्रमाण है कि आपने विभिन्‍न कठिन दायित्‍वों का सरलता और सफलता के साथ निर्वहन किया है। मंत्रिमंडल में हमारे सहयोगी और मैं अनेक अवसरों पर आपकी विवेकपूर्ण सलाह से लाभान्वित हुए हैं और हम सभी को आपकी अनुपस्थिति अत्‍यधिक खलेगी। हम आशा करते हैं कि आप अगले महीने राष्‍ट्रपति के गौरवान्वित पद को संभालेंगे और हमें विश्‍वास है कि हमारा देश और जनता आपके विवेक, ज्ञान और सार्वजनिक जीवन में लम्‍बे अनुभव से लाभान्वित होते रहेंगे।

मैं देश के सर्वोच्‍च पद के चुनाव में आपकी सफलता की कामना करता हूं। मैं आने वाले वर्षों में आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और प्रसन्‍नता की भी कामना करता हूं।''