प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

January 20, 2012
नई दिल्ली

पर्यटन क्षेत्र के लिए अंतर मंत्रालयी समन्‍वय समिति का गठन

सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के लिए अंतर मंत्रालयी समन्‍वय समिति का गठन किया है। यह समिति विभिन्‍न मंत्रालयों और उद्योग से जुड़े मुद्दों को हल करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्‍यक्षता में काम करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में 19 जनवरी को इस समिति की पहली बैठक की अध्‍यक्षता श्री पुलोक चटर्जी ने की। इस बैठक में भारत सरकार के महत्‍वपूर्ण मंत्रालयों के सचिव भी शामिल थे। श्री चटर्जी ने कहा कि पर्यटन को विकास के रूप में देखा जाना चाहिए और यह गरीब समर्थक तथा रोजगार सृजन पर केन्द्रित होना चाहिए। उन्‍होंने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पर्यटन को महत्‍व देने की आवश्‍यकता पर बल दिया, ताकि भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या को दोगुना किया जा सके तथा घरेलू पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सके।

इस बैठक में ग्रामीण, ईको और संस्‍कृति के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं की पहचान करने के लिए योजना आयोग में सदस्‍य सचिव, संस्‍कृति सचिव, पर्यटन एवं वन मंत्रालय सचिव, ग्रामीण विकास सचिव तथा पर्यटन सचिव की उपसमिति बनाई गई है। इसे चार सप्‍ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।