प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

January 27, 2012
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री द्वारा चीनी क्षेत्र के लि‍ए एक वि‍शेषज्ञ समि‍ति‍का गठन

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चीनी क्षेत्र से संबंधि‍त मुद्दों का अध्‍ययन करने के लि‍ए एक वि‍शेषज्ञ समि‍ति ‍का गठन कि‍या है। इसके अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री की आर्थि‍क सलाहकार परि‍षद के अध्‍यक्ष डॉ. सी.रंगाराजन होंगे। समि‍ति‍के अन्‍य सदस्‍य हैं:-

1. डॉ. कौशि‍क बासु, मुख्‍य आर्थि‍क सलाहकार, वि‍त्‍त मंत्रालय

2. सचि‍व, खाद्य एवं सार्वजनि‍क वि‍तरण वि‍भाग,

3. सचि‍व, कृषि‍वि‍भाग,

4. डॉ. अशोक गुलाटी, सीएसीपी

5. श्री नन्‍द कुमार, पूर्व सचि‍व, खाद्य और सार्वजनि‍क वि‍तरण तथा कृषि‍और सहकारि‍ता वि‍भाग, वर्तमान में एनडीएमए के सदस्‍य,

6. डॉ. के.पी. कृष्‍णन, सचि‍व, ईएसी- संयोजक।

समि‍ति आवश्‍यकतानुसार वि‍शेष आमंत्रि‍त सदस्‍यों के रूप में वि‍शेषज्ञों और शि‍क्षावि‍दों की सेवाएं ले सकती है। समि‍ति‍चीनी क्षेत्र के वि‍नि‍यमन से संबंधि‍त सभी मुद्दों पर गौर करेगी। समि‍ति‍से कहा गया है कि‍वह अपना कार्य यथासंभव जल्‍दी पूरा करे और अपनी सि‍फारि‍शें प्रधानमंत्री को सौंपे। उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनि‍क वि‍तरण मंत्रालय से अनुरोध कि‍या गया है कि‍वह समि‍ति‍ को अपना कार्य पूरा करने में आवश्‍यक सहायता प्रदान करे।