प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

September 26, 2013
अमेरिका

प्रधानमंत्री द्वारा अमरीकी यात्रा के दौरान मीडिया के प्रश्‍नों के दिए गए उत्‍तर की अनुलिपि

अमेरिका हमारे सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण सामरिक भागीदारों में से एक है और राष्‍ट्रपति ओबामा के शासन काल के दौरान हमने विविध क्षेत्रों में इस भागीदारी का विस्‍तार करने और उसे घनिष्‍ठ बनाने के अनेक उपाय किए हैं। और वर्तमान यात्रा के दौरान हम अब तक हुई प्रगति और इस भागीदारी को अधिक सार्थक बनाने के लिए और क्‍या कुछ किया जा सकता है, की समीक्षा करेंगे।

अमेरिका भारत के सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक भागीदारों में से एक है। साथ ही वह भारत के विकास का प्रौद्योगिकी समर्थक और महत्‍वपूर्ण निवेश प्रदाता भी है, और जैसे-जैसे हम अपने विकास कार्यक्रमों को नया और अधिक महत्‍व देंगे, वैसे-वैसे हमें अमेरिका को अपने पक्ष में करने की आवश्‍यकता होगी। हम, खासकर अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक स्थिति और दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्‍य-पूर्व और पश्चिम एशिया जैसे अन्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों के संदर्भ में अंतर्राष्‍ट्रीय स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।