प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

September 22, 2013
नई दि‍ल्‍ली

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए हमले की निंदा की

प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिं‍ह ने पाकि‍स्‍तान के पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की नि‍न्‍दा करते हुए इसे आतंक की शैतानी ताकतों का एक और बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन बताया। उन्‍होंने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि‍इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म के खि‍लाफ है।

प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य इस प्रकार है:- 
 
"पेशावर में चर्च पर भयंकर आत्‍मघाती हमला आतंक की शैतानी ताकतों का बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन है। हमला एक धार्मि‍क स्‍थल पर हुआ और अनेक मासूम श्रद्धालु मारे गए, जि‍ससे हिं‍सा की यह कार्रवाई और दुखद हो गई। इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म की भावना के खि‍लाफ है। भारत कड़े शब्‍दों में आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हम पीड़ि‍त परि‍वारों के परि‍जनेा के प्रति‍गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करते हैं।"