प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
वित्त वर्ष 2012-13 से प्रधानमंत्री कार्यालय चुनिंदा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का सीएपीईएक्स तथा निवेश योजना की निगरानी कर रहा है। इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाना और आर्थिक वृद्धि के लिए केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का इस्तेमाल करना है। वर्ष 2013-14 के लिए सीएपीईएक्स लक्ष्य 141,912 करोड़ रुपये है। इसमें ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, गेल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, सेल, एनएमडीसी, पावर ग्रिड, एनएचपीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, नेवली लिगनाइट कार्पोरेशन, कॉनकोर, नाल्को, भेल, बेल, राष्ट्रीय इस्पात निगम, सतलुज जल विकास निगम तथा न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन सहित 23 केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यम हैं।
वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही के अंत में इन सभी केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का कुल पूंजी निवेश 23,635 करोड़ रुपये रहा जबकि पहली तिमाही का लक्ष्य 25,131 करोड़ रुपया था। यह सफलता 94 प्रतिशत है। एनएमडीसी, पीजीसीआईएल, एनएलसी, बेल, आरआईएनएल तथा एचएएल पहली तिमाही के अपने लक्ष्य को पार कर गए।
पिछड़े केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की समीक्षा में एनटीपीसी, एसजेबीएनएल, कोल इंडिया, कॉनकोर तथा एनपीसीआईएल की समीक्षा की गयी। इन उद्यमों ने दूसरी तिमाही और अधिक से अधिक तीसरी तिमाही तक निर्धारित लक्ष्य पार कर जाने का आश्वासन दिया।