प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
''संसद का मानसून सत्र आज शुरू हो रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है किसदन यह सुनिश्चित करेगा किउसके ठोस और सचमुच सार्थक परिणाम सामने आएं।'' प्रधानमंत्री ने आज यह बात संसद भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा किहमने पिछले दो-तीन सत्रों के दौरान पहले ही काफी समय बर्बाद किया है। मुझे उम्मीद है किवही बात इस सत्र में भी नहीं दोहराई जाएगी। सरकार अपनी तरफ से हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है और इसीलिए मैं विपक्ष से अपील करता हॅूं किवह सरकार के साथ संसद का यह सत्र चलाने में सहयोग करे तथा सुनिश्चित करे कियह सत्र रचनात्मक और सार्थक रहे।
प्रश्न:- केन्द्र उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी मुद्दे पर क्या कर रहा है?
उत्तर:- ''हमने इसके लिए नियम निर्धारित कर रखे हैं, जिनका पालन किया जाएगा। हम राज्य सरकार के सम्पर्क में हैं और मामले के पूरे विवरण मालूम कर रहे हैं।''