प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

July 25, 2013
नई दिल्ली

प्रमुख बुनियादी परियोजना में निवेश के लिए अंतिम समय सीमा तय

बुनियादी ढांचागत निवेश को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा गठित संचालन समिति ने अपनी पहली बैठक में प्रमुख बुनियादी परियोजनाओं पर शीघ्र कदम उठाने के लिए समय सीमा को अंतिम रूप दे दिया है। इन उपायों की प्रगति की नियमित आधार पर निगरानी की जाएगी। अंतिम समय सीमा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मंत्रालय/विभाग न सिर्फ अपनी अंतिम समय सीमा बल्कि उठाए गए कदमों के प्रति जवाबदेह होगा, ताकि कार्यान्वयन में किसी तरह की चूक न हो।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने सभी मंत्रालयों/विभागों के संयुक्त सचिव पद या उससे ऊपर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी मनोनीत करने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं की प्रगति के बारे में साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट करेंगे। नोडल अधिकारी मनोनीत करने की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय को 26 जुलाई, 2013 तक दी जाए।

बैठक में निम्नलिखित परियोजनाओं के लिए समय सीमाएं तय की गईं:-

क्रमांक

परियोजना

कार्य पूर्ण होने की तिथि

1.

मुंबई रेल गलियारा

31 जनवरी, 2014

2.

लोको परियोजनाएं

30 जनवरी, 2014

3.

पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे

31 दिसंबर, 2013

4.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

15 मार्च, 2014

5.

मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे

1 मार्च, 2014

6.

दुर्गराजपट्टनम बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)

31 मार्च, 2014

7.

नवी मुंबई हवाई अड्डा

31 जनवरी, 2014

8.

ओएमटी हवाई अड्डा

31 मार्च, 2014

9.

यूएमपीपी-चेइयार (तमिलनाडु) बेदबहल (उड़ीसा)

31 जनवरी, 2014

10.

पूर्वी क्षेत्र पारेषण सुदृढ़ीकरण-VII

4/11/2103

11.

पार्ट एटीएस-आरएपीपी यू-7 और 8

19/10/2013

12.

पैट्रन पारेषण प्रणाली 400 केवी एस/एस

15/10/2013

13.

पूर्वी क्षेत्र पारेषण सुदृढ़ीकरण-VI

10/11/13

14.

पूर्वी क्षेत्रों से बिजली लेने के लिए दक्षिणी प्रणाली का सुदृढ़ीकरण

4/9/2103

15.

कुडगी टीपीएस से पारेषण प्रणाली (3x800 मेगावॉट)

2/9/2013

16.

एनसीसी विद्युत परियोजना के संपर्क के लिए पारेषण प्रणाली

7/10/2013

17.

बैरा सियूल एचईपी-सरना डी/सी लाइन

25/11/2013