प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली विनिर्माण संबंधी उच्चस्तरीय समिति विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों की जांच करने के साथ ही विनिर्माण नीति के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करती है। वित्त मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव इस उच्चस्तरीय समिति में शामिल हैं। एनएमसीसी के अध्यक्ष इसके सदस्य संयोजक हैं। 3 जुलाई 2013 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इसकी अगली बैठक होगी।
2. उच्चस्तरीय बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी:-
(i) असैन्य वायुयान- भारत में परिवहन वायुयान के विकास और निर्माण के लिए मिशन की शुरूआत।
(ii) वैकल्पिक ईंधन आधारित परिवहन- इलैक्ट्रिक, मिश्रित- जन-परिवहन के लिए पायलट परियोजना की शुरूआत और अवसंरचना को दुरूस्त करना।
(iii) उन्नत सामग्री- मिश्र धातु और संयोजक- चिह्नित मिश्र धातुओं और संयोजकों के विकास और निर्माण के लिए एसपीवी का सृजन।
(iv) कपड़ा उद्योग के लिए प्रतिस्पर्धात्मक रणनीति।
(v) इस्पात उद्योग के लिए विकास की रणनीति।
3. बैठक में उपर्युक्त मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे।