प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

April 11, 2013
बर्लिन

भारत-जर्मन सरकार स्‍तर वि‍मर्श के दूसरे चरण में हस्‍ताक्षरि‍त दस्‍तावेजों की सूची

भारत-जर्मन सरकार स्‍तर वि‍मर्श के दूसरे चरण में हस्‍ताक्षरि‍त दस्‍तावेजों की सूची  

अक्षय उर्जा

· सौर उर्जा केंद्र तथा फ्राउनहोफर संस्‍थान के बीच सौर फोटोवोटेलि‍क, सौर थर्मल तंत्र, हाइड्रोजन तथा अन्‍य ईंधन सहि‍त वि‍भि‍न्‍न क्षेत्रों में सहयोग एवं आदान-प्रदान के लि‍ए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

वि‍ज्ञान एवं तकनीक

· भारत के जैव तकनीक तथा हेल्‍महॉल्‍ट्ज़ एसोसि‍एशन के बीच प्राकृति‍क औषधि‍यों के वि‍कास के क्षेत्र में सहयोग कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर।

· राष्‍ट्रीय जलवायु कार्य योजना के तहत ‘आईआईटी, मद्रास में टि‍काऊ वि‍कास के लि‍ए भारत-जर्मन केंद्र की शोध रूपरेखा’ पर पूरक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

 रेलवे

· डच बेहन तथा भारतीय रेलवे के बीच माल ढुलाई, यात्री संचालन, ढांचागत नि‍र्माण और आधुनि‍क प्रति‍योगी रेलवे संगठन के वि‍कास के क्षेत्र में समझौता ‍ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

· डीबी व्‍यवस्‍था तथा रेलवे सूचना व्‍यवस्‍था केंद्र के बीच रेलवे से संबंधि‍त सूचना व्‍यवस्‍था के क्षेत्र में सहयोग के लि‍ए समझौता पर हस्‍ताक्षर।

व्‍यवसायि‍क शि‍क्षा तथा प्रशि‍क्षण

· होफ यूनि‍वर्सि‍टी ऑफ एप्‍लाइड साइंसेज तथा इंटीग्रेटेड एसोसि‍एशन ऑफ माइक्रो, स्‍मॉल एण्‍ड मि‍डि‍यम इंटर प्राइजेज़ ऑफ इंडि‍या के बीच वि‍शेषज्ञता आधारि‍त व्‍यावसायि‍क प्रशि‍क्षण पाठ्यक्रमों के वि‍कास के लि‍ए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

· भारत के मणि‍पाल वि‍श्‍ववि‍द्यालय, मणि‍पाल तथा बावेरि‍यन वि‍श्‍ववि‍द्यालय संघ (जि‍सका प्रति‍नि‍धि‍त्‍व  जर्मनी की हॉफ यूनि‍वर्सि‍टी ऑफ एप्‍लाइड साइंसेज द्वारा कि‍या जा रहा है) के बीच अगस्‍त, 2013 में भारत-बावेरि‍यन समेकि‍त स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम आरंभ करने के लि‍ए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

· भारत में इनफोसि‍स लि‍मि‍टेड तथा बर्टेल्‍समा स्‍टि‍फटुंग के बीच व्‍यावसायि‍क शि‍क्षा तथा प्रशि‍क्षण्‍आरंभ करने के लि‍ए समझौता ज्ञापन हस्‍ताक्षर।

· पीएसजी इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ एडवांस स्‍ट्डीज़ तथा बावेरि‍यन नि‍योक्‍ता एसोसि‍एशन (बीएफजे़ड) के व्‍यावसायि‍क प्रशि‍क्षण केंद्रों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर।

· राजस्‍थान में कैर्न इंडि‍या तथा टीयूवी रेह्नलैंड के बीच उच्‍च स्‍तर की व्‍यावसायि‍क शैक्षणि‍क सुवि‍धाओं के लि‍ए संवि‍दा अनुबंध।