प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2जी मामले में सरकार के पास जितने भी रिकार्ड और दस्तावेज थे, सभी संयुक्त संसदीय समिति को दिए जा चुके हैं। डॉ. मनमोहन सिंह ने श्री यशवंत सिन्हा के पत्र के जवाब में दोहराया कि सरकार और उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किस व्यक्ति को जेपीसी के सामने पेश होने के लिये कहा जाए यह फैसला जेपीसी और उसके अध्यक्ष को करना है।
प्रधानमंत्री की ओर से श्री सिन्हा को लिखे पत्र के अंश इस प्रकार हैं:-
''मुझे 2जी मामले को देख रही संयुक्त संसदीय समिति के बारे में आपका 01 अप्रैल, 2013 का पत्र मिला।
आपको इस बात की जानकारी है कि सरकार के पास जो भी रिकार्ड और दस्तावेज थे, जेपीसी के हवाले किए जा चुके हैं। मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि सरकार के पास और हमारे पास इस बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। कौन से सुबूत मांगे जाएं और किस व्यक्ति को जेपीसी के सामने पेश होने के लिए कहा जाए, इसका फैसला आंतरिक रूप से जेपीसी और उसके अध्यक्ष द्वारा किए जाने की आवश्यकता है।''