प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
अंतिम बार 26-05-2014 को अपडेट की गई गयी
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ईस्टर के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु ईसा मसीह के पुनर्जन्म का शाश्वत महत्व यह है कि प्रेम, घृणा से ज्यादा सशक्त होता है तथा बुराई पर सत्य की विजय होती है। उन्होंने कहा कि ईस्टर, करूणा और भाईचारे को महत्व प्रदान करता है तथा बेहतर भविष्य की आशा को पुनर्जीवित करता है।
डॉक्टर सिंह ने कामना की कि यह अवसर एकता की भावना को मजबूत बनाये तथा आशा और खुशियों का संचार करे।