प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों से 20 और 21 फरवरी, 2013 को राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल पर जाने संबंधी निर्णय को वापस लेने का आह्वान किया है। इस तरह की हड़ताल से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है बल्कि सेवाओं में बाधा आने से लोगों को असुविधा होती है। हालांकि श्रमिक संगठनों द्वारा उठाये गये कुछ मुद्दों के संबंध में पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है और अन्य मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। मैंने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों श्री ए.के.एंटनी, श्री शरद पवार, श्री पी.चिदम्बरम तथा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से श्रमिक संगठनों के नेताओं के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है। मुझे विश्वास है कि इन वार्ताओं से कार्रवाई संबंधी नतीजे आयेंगे जो श्रमिक संगठनों और सरकार दोनों को स्वीकार होगा।