प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

January 31, 2013
नई दि‍ल्‍ली

जलवायु परि‍वर्तन पर कार्यकारि‍णी समि‍ति ‍का गठन

प्रधानमंत्री ने जलवायु परि‍वर्तन पर प्रधानमंत्री परि‍षद की सहायता के लि‍ए एक कार्यकारि‍णी समि‍ति‍के गठन का फैसला कि‍या है। जलवायु परि‍वर्तन पर गठि‍त यह समि‍ति‍नि‍म्‍नलि‍खि‍त कार्यो पर ध्‍यान देगी:-

1.
राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जलवायु परि‍वर्तन से संबंधि‍त मुद्दों को सुलझाने में एक समन्‍वि‍त प्रयासों में जलवायु परि‍वर्तन पर प्रधानमंत्री की परि‍षद की सहायता।

2.
जलवायु परि‍वर्तन पर आठ राष्‍ट्रीय अभि‍यानों और अन्‍य पहलों के कार्यान्‍वयन की नि‍रंतर नि‍गरानी।

3.
आवश्‍यकता के अनुरूप अभि‍यान के उद्देश्‍यों, रणनीति‍यों में संशोधनों के बारे में जलवायु परि‍वर्तन पर प्रधानमंत्री की परि‍षद को सलाह।

4.
जलवायु परि‍वर्तन से संबंधि‍त मुद्दों पर वि‍भि‍न्‍न एजेन्‍सि‍यों के साथ सहयोग।

जलवायु परि‍वर्तन पर गठि‍त कार्यकारि‍णी समि‍ति‍के अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री के प्रधान सचि‍व होंगे और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सचि‍व समि‍ति‍के सदस्‍य– संयोजक होंगे। समि‍ति‍के अन्‍य सदस्‍यों में कैबि‍नेट सचि‍व, वि‍त्‍त सचि‍व, योजना आयोग सचि‍व, बि‍जली मंत्रालय सचि‍व, नवीन और नवीकरण मंत्रालय सचि‍व, शहरी वि‍कास मंत्रालय सचि‍व, जल संसाधन मंत्रालय सचि‍व, वि‍ज्ञान और प्रौद्योगि‍की वि‍भाग सचि‍व, कृषि‍और सहकारि‍ता वि‍भाग सचि‍व, कृषीय अनुसंधान और शि‍क्षा वि‍भाग सचि‍व, भू-वि‍ज्ञान वि‍भाग सचि‍व, कोयला मंत्रालय सचि‍व, पेट्रोलि‍यम और प्राकृति‍क गैस मंत्रालय सचि‍व, आर्थि‍क मामलें वि‍भाग सचि‍व शामि‍ल होंगे। समि‍ति‍के अध्‍यक्ष आवश्‍यकता पड़ने पर बैठकों में अधि‍कारि‍यों और वि‍शेषज्ञों को आमंत्रि‍त कर सकते हैं। जलवायु परि‍वर्तन पर प्रधानमंत्री परि‍षद और कार्यकारि‍णी समि‍ति‍यां पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत कार्य करेंगी।