प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और अमरीकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा ने कल शाम टेलीफोन पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने श्री बराक ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों को पिछले कुछ वर्षों के दौरान द्विपक्षीय भागीदारी के क्षेत्र में मिली सफलता को आगे ले जाने और उन्हें सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने श्री ओबामा की इस भागीदारी में निजी रूचि और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह भारत-अमरीका सामरिक भागीदारी के संयुक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने के प्रति आशान्वित हैं।
राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आप एक अनुपम सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका के बीच बेहतर संबंध हैं, जो कि पिछले कुछ वर्षों में और भी गहरे हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की वैश्विक मंच पर नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से जल्द भेंट की आशा जताई। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति डा. बराक ओबामा को पुनः भारत दौरे के लिए आमंत्रित किया।