प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। अमरीका के राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र द्वारा प्रधानमंत्री ने आशा प्रकट की कि आगामी दिनों में भी वो पिछले चार वर्षों की तरह राष्ट्र निर्माण के काम में लाभप्रद सहयोग जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री के पत्र का पूरा आलेख निम्नलिखित है:-
प्रिय राष्ट्रपति जी, आपके फिर से अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाने पर स्नेहपूर्ण बधाई देते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। आप में अमरीका की जनता ने फिर से जो भरोसा जाहिर किया है, वो आपके नेतृत्व और आप में अमरीका की जनता के विश्वास का सूचक है। आपको जनादेश मिला है, वह एक ऐतिहासिक अवसर है, जब आप अमरीका की जनता और पूरे विश्व की शांति और प्रगति तथा कल्याण के लिए इस मुश्किल दौर में काम करना जारी रखेंगे। इसमें अमरीका का ही नहीं, बल्कि समग्र रूप में पूरी दुनिया का कल्याण निहित है।
हमारे पिछले चार वर्ष का सहयोग भारत और अमरीका की वैश्विक रणनीतिक भागीदारी के संबंध में हमारी दूर-दृष्टि के अनुरूप रहा है। इन वर्षों के दौरान हमारे दोनों लोकतंत्र देशों के बीच संबंधों में सतत वृद्धि हुई है। हमने अपने परस्पर संबंधों और उन्नत सहयेाग को न सिर्फ अधिकतम सीमा तक बढ़ने का अवसर दिया है, बल्कि वैश्विक शांति स्थिरता और समृद्धि के अनुसरण में हमने उन्हें और सुदृढ़ बनाया है।
मैं खुद निजी रूप से इस मित्रता की कद्र करता हूं और स्थाई आधार पर इसे और बढ़ाने के लिए सहयोग जारी रखने के लिए भविष्य की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा हूं। पिछले चार वर्षों में हमारे संबंध और मूल्य लगातार सुदृढ़ हुए हैं। मुझे जरा भी संदेह नहीं कि भारत-अमरीका भागीदारी अधिक सुदृढ़ बनाकर हम काफी कुछ और कर सकते हैं और ऐसा करते हुए शांति और स्थिरता को आगे बढ़ा सकते हैं तथा परस्पर आर्थिक संबंधों का विस्तार करते हुए विज्ञान और टेक्नोलॉजी की भावी शक्ति, नवाचारों और उच्च शिक्षा से और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं और दोनों देशों की जनता को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बना सकते हैं।
अब जबकि आप अपने नये कार्यकाल में प्रवेश कर रहे हैं, मेरी तरह मेरी पत्नी भी आप, और श्रीमती ओबामा तथा पुत्रियों मालिया और साशा को उनके अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और प्रसन्नता की कामना करती हैं।