प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अमरीका के विसकोन्सिन शहर के एक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की वारदात पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। गुरुद्वारे में हुई इस वारदात में श्रद्धालु एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे कि उन पर गोलियां चलाईं गईं जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य कई घायल हो गए।
उन्होंने कहा है कि हिंसा की इस नासमझ वारदात में खासकर धार्मिक स्थल को निशाना बनाना दुखद है। प्रधानमंत्री ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को अपनी गहरी संवेदना भेजी है और कहा है कि दुख की इस घड़ी में हमारी सहानुभूति उनके साथ हैं।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा है कि भारत अमरीका के उन सभी शांतिप्रिय लोगों के साथ है जिन्होंने इस हिंसा की निंदा की है। इस दुखद वारदात पर हम अमरीकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा के वक्तव्य का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि अमरीकी सरकार शोकाकुल परिवारों से संपर्क स्थापित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इस प्रकार की हिंसक वारदात भविष्य में न दोहराई जाए।