प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
सरकार ने इस वर्ष पंडित मोतीलाल नेहरु की 150वीं जयंती का स्मरणोत्सव मनाने का निर्णय किया है। इस अवसर को मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया है।
प्रधानमंत्री ने आज इस राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। श्रीमती सोनिया गांधी, श्री प्रणब मुखर्जी, श्री ए. के. एंटनी, कुमारी सैलजा, श्री सलमान खुर्शीद, श्री कपिल सिब्बल, श्रीमती अंबिका सोनी, और डॉ. करन सिंह इस बैठक में मौजूद थे। इस समिति में सार्वजनिक जीवन के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल हैं। श्री जनार्दन द्विवेदी, कुंवर रेवती रमन सिंह, श्री मनोज कुकर सिंह, श्री बसुदेव चटर्जी, प्रो. मुशिरुल हसन, श्री पीटर डिसूजा, श्री सुमन दूबे, प्रो. ए. के. सिंह, चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, श्री गोपाल कृष्ण गांधी, प्रो. सब्यसाची भट्टाचार्य, प्रो. एस. आर. मेहरोत्रा और सुश्री नीरा चंडोक भी इस बैठक में उपस्थित थे।
राष्ट्रीय समिति ने स्मरणोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न समारोह पर चर्चा की। सदस्यों ने संगोष्ठियों और सम्मेलनों के आयोजन, नवीन जीवनी, नवीन पुस्तकों और प्रकाशनों के माध्यम से भारतीय राजनीति में उनके योगदान के बारे में जानकारी, यादगार सिक्कों और डाकटिकटों को जारी करने, भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास को समर्पित एक वेबसाइट की शुरुआत आदि के द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने इन सुझावों का स्वागत किया और इन प्रस्तावों पर विचार करने के साथ ही स्मरणोत्सव अवधि के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का खाका तैयार करने के ले राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति के गठन का निर्देश दिया।