प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा
प्रबंधित कराई गई सामग्री
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र
द्वारा निर्मित एंव संचालित वेबसाइट
राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली के कामकाज की समीक्षा के लिए जुलाई, 2011 में सरकार द्वारा गठित कार्यबल ने प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री नरेश चन्द्र के नेतृत्व वाले कार्यबल में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, सशस्त्र बल के पूर्व अधिकारी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पहलू के विशेषज्ञ शामिल है।
इस कार्यबल को राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली के मौजूदा प्रक्रियाओं, विधियों एवं व्यवहारिकता की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए यह अपने सुझाव दे सकें। इसके सदस्यों ने जुलाई, 2011 से मई, 2011 तक विभिन्न मंत्रालय तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों और संबंधित विभागों से वृहत विचार विमर्श किया। उन्होंने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, रक्षामंत्री, विदेशमंत्री, गृहमंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से भी मुलाकात की।
कार्यबल ने देश की मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों की समीक्षा कर अपने सुझाव सरकार को दिये हैं। कार्यबल की यह रिपोर्ट अब सरकार के विचाराधीन है।