प्रेस विज्ञप्तियां[वापस जाएं]

April 2, 2012
नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रखर राजनीतिज्ञ एन.के.पी साल्‍वे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री श्री एन.के.पी. साल्‍वे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। दिवंगत नेता के पुत्र श्री हरीश साल्‍वे को भेजे गए अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने श्री एन.के.पी. साल्‍वे को एक प्रखर नेता बताया जिन्‍होंने अपने जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है।

प्रधानमंत्री के संदेश का प्रारूप इस प्रकार है: -

मुझे आपके पिता श्री एन.के.पी साल्‍वे के निधन का सुनकर गहरा दुःख पहुंचा है। श्री साल्‍वे एक प्रखर राजनीतिज्ञ थे। जिन्‍होंने विभिन्न‍पदों पर रहते हुए कई दशकों तक देश की सेवा की। उनकी केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में एक अगल पहचान थी और उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण ऊर्जा मंत्रालय का पदभार संभाला।

श्री साल्‍वे की विभिन्‍न क्षेत्रों में रूचि थी और महाराष्‍ट्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और देश में खेल को आगे बढ़ाने में उनका योगदान महत्‍वपूर्ण रहा। उन्‍होंने देश में क्रिकेट के विकास के लिए कठिन परिश्रम किया और 1987 में उपमहाद्वीप में हुए विश्‍व कप के साथ नजदीक से जुड़े रहे। उनके निधन से देश ने एक ऐसा वरिष्‍ठ एवं प्रखर नेता खोया है, जिन्‍होंने अपने जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है।

श्री एन.के.पी. साल्‍वे के निधन पर मेरी गहरी संवेदना को स्‍वीकार करें। इस अपूरणीय क्षति को सहन करने करने के लिए भगवान आपको शक्ति दे।